Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

TransUnion CIBIL के CEO राजेश ने दिया इस्तीफा, भावेश जैन को मिली कमान

हमें फॉलो करें TransUnion CIBIL के CEO राजेश ने दिया इस्तीफा, भावेश जैन को मिली कमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (17:30 IST)
TransUnion CIBIL Case : ऋण सूचना कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक राजेश कुमार ने हाल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने मुख्य राजस्व अधिकारी भावेश जैन को कुमार के खाली हुए पद पर पदोन्नत किया है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा में ट्रांसयूनियन सिबिल की आलोचना की थी और कंपनी पर पारदर्शी न होने का आरोप लगाया था। किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को दर्शाने वाला 'सिबिल स्कोर' बैंकों पर ऋण देने के निर्णय में बड़ा प्रभाव डालता है। 
 
कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। क्रेडिट सूचना कंपनी ने कहा कि उसने मुख्य राजस्व अधिकारी भावेश जैन को कुमार के खाली हुए पद पर पदोन्नत किया है। कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। कुमार ने इस्तीफा कब दिया और जैन ने नई भूमिका कब संभाली इसकी सटीक जानकारी नहीं दी गई।
शीर्ष अधिकारी के इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा में ट्रांसयूनियन सिबिल की आलोचना की थी और कंपनी पर पारदर्शी न होने का आरोप लगाया था।
चिदंबरम ने कहा था कि किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को दर्शाने वाला 'सिबिल स्कोर' बैंकों पर ऋण देने के निर्णय में बड़ा प्रभाव डालता है, लेकिन इसमें पारदर्शिता का अभाव है। ट्रांसयूनियन सिबिल की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि कुमार द्वारा शुरू किए गए 'महत्वपूर्ण कार्यों' को जैन जारी रखेंगे।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योग मनोयोग से होता है, सहयोग से नहीं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव