Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू के किश्तवाड़ में तंबू पर पेड़ गिरा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kishtwar
किश्तवाड़ , गुरुवार, 25 मई 2023 (12:42 IST)
Tree fell on tent in Kishtwar, 4 died: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार सुबह चीड़ का पेड़ एक तंबू पर गिरने से घुमंतू समुदाय के एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। 
 
अधिकारियों ने बताया कि घटना केशवन में भालना वन क्षेत्र में हुई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़कर तंबू पर गिर गया।
 
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने कहा कि वन क्षेत्र में खानाबदोश परिवार द्वारा लगाए गए तंबू पर चीड़ का पेड़ गिर गया। आज तड़के इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि यह परिवार अपनी भेड़-बकरियों के साथ दाचन की ओर जा रहा था, लेकिन भारी बारिश के कारण उन्हें भालना के जंगल में रुकना पड़ा।
 
किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यादव ने कहा कि पुलिस का एक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया।’’
 
उन्होंने बताया कि शवों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से परिवार को 50 हजार रुपए की तत्काल राहत प्रदान की गई है। जान गंवाने वाले लोग कठुआ जिले के गठी-बरवल से थे।
 
वंदे भारत रेलगाड़ी विधिवत रूप से 28 मई से संचालित होगी। हाल ही में इस रेलगाड़ी का देहरादून-दिल्ली के बीच सफल ट्रायल किया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

lawrence bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की मंडोली जेल में भेजा