Mob pelted stones in Nuh: नूंह हिंसा के एक संदिग्ध को शुक्रवार को पूछताछ के लिए ले जाते समय 30-40 लोगों के एक समूह द्वारा किए गए पथराव में एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब उप-निरीक्षक विनीत के नेतृत्व में तीन पुलिसकर्मियों की एक टीम यहां सिंगार गांव आई थी।
पुलिस ने बताया कि जब पुलिसकर्मी संदिग्ध को लेकर वाहन में बैठने जा रहे थे तभी 30-40 लोगों के एक समूह ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और पुलिस ने घटना के सिलसिले में 5 महिलाओं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि बिछोर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक धार्मिक जुलूस पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़प में होमगार्ड के दो जवान और एक इमाम सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)