Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत
, रविवार, 25 सितम्बर 2022 (18:45 IST)
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 51 मिनट पर हुई।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रक डीटीसी डिपो ट्रैफिक सिग्नल को पार कर डीएलएफ टी-प्वाइंट की ओर जा रहे रोड डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचलता हुआ दिखाई दे रहा है।पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने कहा कि चालक बहुत तेज और लापरवाही से ट्रक चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक दो पीड़ितों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि ट्रक लोगों के ऊपर से गुजरने के बाद बिजली के खंभे से टकराया जिससे स्ट्रीट लाइट बंद हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नई सीमापुरी के रहने वाले करीम (52), छोटे खान (25) और शाह आलम (38) के अलावा उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी राहुल (45) के रूप में की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल मनीष (16) उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद के हर्ष विहार का, जबकि प्रदीप (30) ताहिरपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

मनीष ने इस हादसे को याद करते हुए कहा, मैं कल रात करीब आठ बजे यहां कबाड़ का सामान बेचने आया था। इसमें कुछ समय लगा और रात का खाना खाने के बाद मैं डिवाइडर पर सो गया। ट्रक पहले मेरे हाथ के ऊपर से गुजरा और मुझे डिवाइडर के दूसरी तरफ धकेल दिया।

इसके बाद ट्रक डिवाइडर पर सो रहे अन्य लोगों के ऊपर से गुजरा। ट्रक एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद उसका चालक वहां से फरार हो गया। मनीष को हाथ पर चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के मुताबिक ट्रक की पहचान कर ली गई है। इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मांगे मानने के बाद अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार, पिता का सवाल- रिसॉर्ट में सबूत थे, उसे क्यों तोड़ा?