Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने स्कूली ऑटो को मारी टक्कर, 3 बच्चों समेत 4 की मौत

हमें फॉलो करें accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 8 जनवरी 2025 (11:00 IST)
Jharkhand accident news : झारखंड के रामगढ़ में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मारे गए बच्चे 8 साल से कम उम्र के हैं। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।  
 
बताया जा रहा है कि आज सुबह आलू से भरे एक ट्रक ने गुडविल मिशन स्कूल तिरला के स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बच्चे ऑटों में बैठकर स्कूल जा रहे थे।

घटनास्थल पर ही 3 बच्चों के साथ ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो गई है। दुर्घटना में ट्रक चालक और 11 बच्चे घायल हुए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।   
 
हादसे की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्‍या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने रामगढ़ बोकारो मार्ग जाम कर दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे दिखाई दे रही है। 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: असम में रेस्क्यू ऑपरेशन, तीसरे दिन खदान से 1 मजदूर का शव मिला