Prashant Kishor News : बीपीएससी छात्रों के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। पहले उन्हें सशर्त जमानत दी गई थी, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया था, लेकिन देर शाम कोर्ट ने अपने फैसले में बदलाव करते हुए उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दे दी। प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में प्रतिबंधित जगह पर अनशन करने का आरोप था। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
खबरों के अनुसर, पटना के गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उन्हें सशर्त जमानत मिली थी। लेकिन सशर्त जमानत लेने से इनकार करने के बाद उन्हें पटना के बेऊर जेल भेज दिया था। हालांकि अब उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी मैंदान जो कि एक पब्लिक प्रॉपर्टी है। वहां जाकर अपनी मन की बात रखना और जिस बिहार में गांधी ने सत्याग्रह किया, अगर वहां सत्याग्रह करना गुनाह है तो हमें वो गुनाह करना मंजूर है। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
प्रशांत किशोर जब कोर्ट से बाहर आ रहे थे तो उनके साथ समर्थकों की भीड़ थी। प्रशांत किशोर को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में प्रतिबंधित जगह पर अनशन करने का आरोप था। Edited By : Chetan Gour