Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Prashant Kishor का आमरण अनशन, तेजस्वी यादव का वैनिटी पर तंज, कहा- इसमें तो एक्टर-एक्ट्रैस बैठते हैं

हमें फॉलो करें Prashant Kishor का आमरण अनशन, तेजस्वी यादव का वैनिटी पर तंज, कहा- इसमें तो एक्टर-एक्ट्रैस बैठते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , शनिवार, 4 जनवरी 2025 (23:32 IST)
Prashant Kishor vanity van spoils the game amidst fast : बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पिछले 3 तीन दिनों से जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं। कार्यक्रम स्थल के पास करोड़ों की वैनिटी वैन खड़ी है। उनकी वैनिटी वैन के चलते सियासी घमासान छिड़ गया है।  वैनिटी वैन को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उसमें तो एक्टर और एक्ट्रेस बैठते हैं। उनको बैठाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होते हैं। हम लोग जानते हैं कि इसमें कौन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। एक्टर को क्यों बिठाया गया है, ये सबको पता है।
आंदोलन को हाईजैक किया : छात्रों के आंदोलन को हाइजैक करने की कोशिश की गई। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पिटवाया गया। आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की गई है। जो अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, वो जानते हैं। छात्र शुरू से बोल रहे हैं कि आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं हो। जिसका सम्मान करते हुए हमने अपना नैतिक समर्थन दिया था। बुलाने पर उनसे मिलने गया था।
नीतीश-तेजस्वी गुजार कर बताएं एक रात : जसुपा सत्ता पक्ष के साथ राजद आदि विपक्षी दलों को भी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला बता रहा और चुनौती दे रहा कि नीतीश-तेजस्वी यादव एक रात भी गांधी मैदान में गुजार कर दिखाएं। जसुपा के प्रवक्ता विवेक कुमार का कहना है कि अनशनकारियों के लिए वाश-रूम के उद्देश्य से वैनिटी वैन है। मुद्दा वैनिटी वैन का नहीं, पेपर-लीक का है। छात्रों को सरकार लाठी से पिटवा रही और विपक्ष के राजकुमार घर पर आराम फरमा रहे। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहन भागवत के बयान पर भड़के अयोध्या के साधु-संत