Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ में ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Truck hit ambulance in Chhattisgarh
कोंडागांव , रविवार, 16 जुलाई 2023 (17:19 IST)
Truck hit the Ambulance : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक ट्रक ने शव ले जा रही एक एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव-जगदलपुर मार्ग पर बड़गांव गांव के पास घटना उस वक्त हुई, जब एक ही परिवार के तीन लोग एंबुलेंस से एक शिशु के शव को लेकर घर जा रहे थे। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और मां बस्तर जिले के डिमरापाल स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से दंपति के एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे क्योंकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति वाले ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
 
अधिकारी ने बताया कि हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एंबुलेंस चालक को गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक (30) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के सोदमा गांव निवासी रामेश्वर नाग (35), उनकी पत्नी अनीता (30) और मां सोनबती (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीमा ने पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की परेशानी को बढ़ाया, मौलवी बोले- मिलेगी कर्मों की सजा