मुंबई। महाराष्ट्र के उल्हासनगर में 8 और 9 साल के दो बच्चों को कपड़े उतरवाकर, सिर मुंडवाकर और गले में चप्पल की माला डालकर परेड करवाई गई। इस दौरान दोनों की पिटाई भी होती रही। इन बच्चों पर एक मिठाई की दुकान से कुछ चॉकलेट और मिठाई चुराने का आरोप था। हालांकि जिस दुकानदार और उसके दो बेटों ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों पीड़ित नाबालिग बच्चों में से एक के पिता की मौत हो चुकी है। वो अपनी मां के साथ उल्हासनगर में कैम्प नंबर 5, प्रेमनगर टेकड़ी इलाके में मामा के घर पर रहता है। मां घर पर नहीं थी, उसे भूख लगी तो पड़ोस के छोटे दोस्त के साथ मिलकर घर के पास की दुकान से 2 रुपए की चकली चुराकर खा ली।
दुकानदार इरफान और तबकल पठान को जब ये पता चला तो दोनों मासूमों को सबक सिखाने के लिए खुद ही सजा दे डाली। वीडियो वायरल होने पर बच्चों की मां ने दुकानदार के खिलाफ पुलीस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।