Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में नहीं रुकेगा NPR

Advertiesment
हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में नहीं रुकेगा NPR
, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (17:35 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) की प्रक्रिया को नहीं रोकेंगे। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि वे राज्य में NRC लागू नहीं होने देंगे।
 
ठाकरे ने आश्वासन दिया कि वह एनपीआर के सभी कालम की जांच खुद करेंगे। उन्होंने कहा कि एनपीआर तैयार करने की प्रक्रिया में महाराष्ट्र में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
 
ठाकरे ने ट्वीट किया कि सीएए और एनआरसी अलग हैं और एनपीआर अलग है। अगर सीएए लागू होता है तो किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एनआरसी अभी नहीं है और राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनपीआर राज्य में लागू होगा क्योंकि उसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है।
 
ठाकरे ने कहा कि वह राज्य में NRC लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी लागू होगा तो इससे हिंदू या मुस्लिम ही नहीं आदिवासी भी प्रभावित होंगे। एनपीआर जनगणना है और मुझे नहीं लगता कि इससे कोई प्रभावित होगा क्योंकि यह हर दस साल में होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Women's T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान