Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीनगर में यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

Advertiesment
हमें फॉलो करें UGC net
नई दिल्ली , रविवार, 10 जुलाई 2016 (07:41 IST)
नई दिल्ली। यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करवा रहे सीबीएसई ने श्रीनगर में परीक्षा स्थगित कर दी है। यहां मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय बुरहान वानी के मारे जाने को लेकर प्रदर्शन के चलते कर्फ्यू जैसी पाबंदी लगा दी गई है।
 
सीबीएसई ने एक बयान में कहा कि श्रीनगर में 10 जुलाई, 2016 को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित की जा रही है।
 
उसने कहा कि इन सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अगली तारीख आगे चलकर घोषित की जाएगी। श्रीनगर में 16 परीक्षा केंद्र हैं जिनपर 10,255 उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।
 
कश्मीर में सुरक्षाबलों और हिंसक भीड़ के बीच संघर्ष में आठ व्यक्तियों की जान चली गई तथा 50 लोग घयल हो गए। भीड़ ने मुठभेड़ में वानी के मारे जाने के खिलाफ तीन पुलिस प्रतिष्ठानों समेत पांच भवनों एवं कुछ वाहनों में आग लगा दी। कश्मीर के कई हिस्सों में कफ्र्यू जैसी पाबंदी लगाई गई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यारों जाओ... हीरोइन ढूंढ के लाओ...