Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bhagalpur Bridge collapse : CM नीतीश कुमार का ड्रीम पु‍ल भरभराकर गंगा नदी में गिरा, 1711 करोड़ की लागत से हो रहा था निर्माण

हमें फॉलो करें Bhagalpur Bridge collapse : CM नीतीश कुमार का ड्रीम पु‍ल भरभराकर गंगा नदी में गिरा, 1711 करोड़ की लागत से हो रहा था निर्माण
भागलपुर , रविवार, 4 जून 2023 (19:57 IST)
Bhagalpur Bridge collapse News : बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है। ये पुल गंगा नदी पर बन रहा था। खबरों के मुताबिक पुल गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुल गिरने की घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया। यह दूसरी बार है जब पुल गिरा है। अगवानी घाट पुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
खगड़िया के अगवानी से सुल्तानगंज तक लगभग 3 किलोमीटर से ज्यादा लंबा यह पुल एसपी सिंगला कंपनी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले अगवानी पुल के तीन पाए ध्वस्त हो गए हैं। 
 
खबरों के मुताबिक 1711 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है। खबरों के मुताबिक पुल का स्ट्रक्चर गिरने के दौरान कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने से कहा कि हां, मुझे सूचना मिली है कि अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के 4-5 खंभे गिर गए हैं। प्रशासन संबंधित विभाग के अधिकारियों के संपर्क में है।
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच के लिए सरकार ने गठित किया 3 सदस्यीय आयोग