अहमदाबाद। सीबीएसई (CBSE) की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा टर्म एक के समाजशास्त्र के प्रश्न पत्र में सवाल को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
इसे लेकर सीबीएसई को माफी भी मांगी है। समाजशास्त्र की परीक्षा में सवाल किया गया था कि साल 2002 में गुजरात में हिंसा का प्रसार किस सरकार के तहत हुआ था? इसके बाद इस मामले में सीबीएसी ने कहा है कि जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीबीएसई ने ट्वीट किया कि बुधवार को 12वीं कक्षा के समाजशास्त्र की टर्म एक परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया, जो अनुचित है और प्रश्न-पत्र तैयार करने के संबंध में बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए सीबीएसई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। सीबीएसई त्रुटि को स्वीकार करता है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।