Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब की जेल में कैदी की पिटाई, पीठ पर लिखा आतंकी

हमें फॉलो करें पंजाब की जेल में कैदी की पिटाई, पीठ पर लिखा आतंकी
, गुरुवार, 4 नवंबर 2021 (14:57 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के बरनाला जिले में एक विचाराधीन कैदी ने जेल अधीक्षक पर अत्याचार करने और उसकी पीठ पर आतंकवादी लिखने का आरोप लगाया है। पंजाब सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
 
28 वर्षीय कैदी करमजीत सिंह ने अदालत में एनडीपीएस एक्ट के तहत दायर एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आरोप लगाया। सिंह ने दावा किया कि कैदियों की स्थिति दयनीय है। एड्स और हेपेटाइटिस से पीड़ित लोगों को अलग वार्ड में नहीं रखा जाता है, और जब भी मैंने दुर्व्यवहार के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, तो जेल अधीक्षक मुझे पीटते थे।
 
हालांकि, जेल अधीक्षक बलबीर सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया है, और करमजीत सिंह पर मनगढ़ंत कहानियों गढ़ने का आरोप लगाया।
 
इस बीच, अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा, 'सिखों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करने के लिए कांग्रेस सरकार की दुर्भावनापूर्ण मंशा! पंजाब पुलिस ने विचाराधीन सिख कैदी को पीटा और उसकी पीठ पर 'अत्तवादी' (आतंकवादी) शब्द लिखा है. हम जेल अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने और मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नौशेरा सेक्टर में पीएम मोदी की दिवाली, जवानों को अपने हाथों से खिलाई मिठाई (फोटो)