लखनऊ। उत्तरप्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने अंसार गजवतुल हिंद समर्थित दो कथित आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में 3 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
एटीएस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले रविवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कथित आतंकवादियों मिनहाज और मुशीरउद्दीन से पूछताछ में कुछ नाम प्रकाश में आए थे जिन्हें एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उनमें से तीन आरोपियों ने उन आतंकवादियों की मदद करना स्वीकार कर लिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में लखनऊ के वजीरगंज निवासी शकील, मुजफ्फरनगर निवासी मुस्तकीम और लखनऊ के न्यू हैदरगंज में रहने वाला मोहम्मद मुईद शामिल हैं।
एटीएस ने अलकायदा समर्थित 'अंसार ग़ज़वतुल हिंद' से जुड़े लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद तथा मड़ियांव के रहने वाले मुशीरउद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर मिनहाज के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री तथा एक पिस्टल बरामद किया था।मुशीरउद्दीन के पास से भी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि ये लोग अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने साथियों की मदद से आगामी 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों, खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थानों, स्मारकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विस्फोट करने और मानव बम आदि द्वारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए हथियार तथा विस्फोटक भी जमा किया गया था।
कुमार ने बताया था कि इस गिरोह में लखनऊ तथा कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं। अन्य टीमों के द्वारा इन आतंकवादियों के अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।