Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्री के काफिले की कार ने ली मासूम की जान, योगी ने दिए यह निर्देश...

Advertiesment
हमें फॉलो करें om prakash rajbhar
गोंडा , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (09:53 IST)
गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र में मंत्री के काफिले की कार की चपेट में आने से एक बालक की मृत्यु हो गई।
 
घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक से पूरी घटना की रिपोर्ट तलब कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का काफिला परसपुर गांव की ओर जा रहा था। गोसाईपुरवा गांव के पास विश्वनाथ का आठ साल का बेटा शिवा कार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद मंत्री का काफिला नहीं रुका।
 
हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने परसपुर मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के समय मंत्री कार में ही मौजूद थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांदीपोरा में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद