मथुरा। धार्मिक नगरी मथुरा के जवाहर बाग में अमेरिका निर्मित रॉकेट लांचर मिलने से सनसनी फैल गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 2 जून को हुए खूनी संघर्ष के बाद जवाहर बाग में चल रहे तलाशी अभियान में बुधवार तड़के गैस गन मिला है जिस पर 'लांचर और मेड इन यूएसए' लिखा है।
कुमार ने बताया कि इस संबंध में विस्फोटक नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/5 के तहत सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने गैस गन की तहकीकात कर ली है। जांच की जा रही है कि जवाहर बाग घटना के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव के पास अमेरिका निर्मित हथियार कहां से और कैसे पहुंचे?
गौरतलब है कि जवाहर बाग में अवैध कब्जेधारियों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग में 2 जांबाज पुलिस अधिकारी शहीद हुए थे और 27 अतिक्रमणकारी मारे गए थे। (वार्ता)