Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तरप्रदेश में अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा मिली

हमें फॉलो करें उत्तरप्रदेश में अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा मिली
मुजफ्फरनगर , बुधवार, 10 मई 2017 (16:01 IST)
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के राशिद घर गांव में दलित आदर्श बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद तनाव पसर गया।
 
क्षेत्राधिकारी सुनील त्यागी ने बताया कि मंगलवार को शामली जिले के भवान पुलिस थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी। घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
 
त्यागी ने कहा कि प्रतिमा की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नजदीकी सहारनपुर जिले में भी जाति आधारित संघर्ष हो रहा है। मंगलवार को वहां पथराव तथा झड़प की कई घटनाएं हुई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने-चांदी की चमक लौटी