Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP के 'चैंपियन' विधायक ने राइफल लेकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP के 'चैंपियन' विधायक ने राइफल लेकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
, बुधवार, 10 जुलाई 2019 (12:42 IST)
देहरादून। विवादित बयानबाजी को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर फिर चर्चाओं में हैं। बीजेपी से अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित होने के बाद कुंवर प्रणव सिंह का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें विधायक की रंगदारी स्पष्ट देखी जा रही है।
 
हाथ में एक-दो नहीं, पूरी तीन रिवॉल्वर और एक असॉल्ट राइफल के साथ 'माननीय' गाने की धुन के साथ हथियारों को लहरा रहे हैं। वीडियो में बीजेपी से निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक-एक करके अपने हथियारों को दिखा रहे हैं। उनके हाथों में शराब भी नजर आ रही है।
 
वीडियो में विधायक के साथ कई और लोग भी मौजूद हैं, जो उनके साथ डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपशब्द भी कहते दिखाई दे रहे हैं।
 
यह पहली बार नहीं है, जब विधायकजी का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी एक वीडियो में वे मीडियाकर्मी से अभद्रता करते दिखाई दिए थे। इस मामले में पार्टी ने उन पर कार्रवाई की और अनुशासनहीनता के आरोप में 3 माह के लिए निलंबित कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या गौतम गंभीर ने क्रिकेट कमेंट्री के दौरान वाकई पहना था BJP का दुपट्टा और पगड़ी...