उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने पंचायत चुनाव पर कहा कि पहले चरण के मतदान में लोगों में अपार उत्साह था। उसी का परिणाम रहा कि मतदान का प्रतिशत काफी ऊपर गया। आज दूसरे चरण का मतदान हुआ है। दूसरे चरण में भी अच्छा मतदान हुआ है। मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें...विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है..."
मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर उन्होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। हमने कुछ जरूरी कदम भी उठाए हैं। ऐसे सभी स्थान जहां श्रद्धालु आते हैं, वहां कैरिंग कैपेसिटी के अनुरूप ही लोगों को भेजा जाए, पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की जाए, सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
'एक पेड़ मां के नाम'अभियान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष से यह अभियान शुरू किया गया था और इस वर्ष भी यह अभियान जोर-शोर से चल रहा है...यह अभियान महीने भर चलेगा।