Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग, 10 जिले चपेट में...

हमें फॉलो करें उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग, 10 जिले चपेट में...
देहरादून , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (12:24 IST)
उत्तराखंड के जंगलों में फैली आग को रोकने के लिए शनिवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमों को भेजा गया है। इस आग की चपेट में उत्तराखंड के 10 जिले प्रभावित हो गए हैं। आग सैकड़ों हेक्टेयर जंगली इलाके में फैल चुकी है। शुष्क मौसम, उच्च तापमान, और हवा के कारण आग का प्रसार हो रहा है।
एनडीआरएफ की 150 कर्मियों की तीन टीमों को उत्तराखंड के जंगलों में आग को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है। तीनों टीमें पानी के टैंकरों, अस्थाई पंप और चिकित्सा सेटअप से लैस हैं। दिल्ली से 2, जबकि देहरादून से 1 एनडीआरएफ की पहुंची है। 
 
आग ने फरवरी के बाद से 13 जिलों की 1900 हेक्टेयर भूमि को नष्ट कर दिया है। आग से सैकड़ों गांव प्रभावित हुए हैं। आग की वजह से रुद्रप्रयाग के 82 गांव, चमोली के 200 गांव,  उत्तरकाशी के 72 गांव, टिहरी के 35 गांव जंगल की आग से प्रभावित हैं। 
 
आग की वजह से रुद्रप्रयाग में 70 हेक्टेयर इलाके में आग फैली है, जिससे यहां की 42 हजार की आबादी प्रभावित है। वहीं चमोली में 200 हेक्टेयर जंगल का इलाका प्रभावित है। उत्तरकाशी में 42 हेक्टेयर जंगल आग की लपटों की चपेट में है जबकि पौड़ी इलाके में जंगल का 704 हेक्टेयर का इलाका आग की चपेट में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोवा के गेस्ट हाउस में रूसी महिला से बलात्कार