Uttarakhand News : बद्रीनाथ धाम में मुस्लिम पर्व ईद-उल-जुहा पर इस बार नमाज अदा नहीं होगी। यह ऐलान हिन्दू संगठनों और बद्रीविशाल के पुरोहितों द्वारा किया गया है। इन लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ पूर्णतः हिन्दू मान्यता से सरोकार रखता है, हिन्दू आस्था का केन्द्र है, जिसके चलते मुस्लिम भाई यहां नमाज नहीं पढ़ पायेंगे।
हिन्दू पंडा, पुरोहित, व्यापारी संगठन और हिन्दूवादी संगठनों के साथ पुलिस ने एक सौहार्द बैठक की, इस बैठक में मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे।
बद्रीनाथ के पुरोहित का कहना है कि यह आपसी सद्भाव का पर्व है, लेकिन बद्रीनाथ पर हिन्दू का पवित्र धार्मिक धाम है, धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक यहां नमाज पढ़ने का कोई प्रावधान नही है। इसलिए गैर धर्म के लोग आपसी सौहार्द को बनायें रखने के लिए ऐसी कोई गतिविधि ना करें, जिससे वैमनस्य पैदा हो।
पुरोहित ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग यहां मजदूरी या अन्य कार्य कर रहे हैं वह जोशीमठ पर जाकर नमाज पढ़कर हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना सकते हैं।
मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस- प्रशासन के पदाधिकारियों ने मीटिंग का एक रजिस्टर मेंटेन किया है, जिसमें मौजूद सभी समाज के लोगों की राय को दर्ज करके सहमति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 29 जून को बद्रीनाथ धाम में मौजूद मुस्लिम भाई बकरीद की नमाज जोशीमठ में अदा करेंगे।