Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित

हमें फॉलो करें उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित
, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (23:46 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर शुक्रवार को भी बारिश के जारी रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी देहरादून सहित राज्य के पांच जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
 
कल शाम से शुरू हुई बारिश जारी रहने से शहर की सड़कों पर पानी भर गया और यातायात जाम हो गय, जिससे स्कूल के बच्चों और कार्यालय जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
 
भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ, जिससे चारधाम यात्रा मार्ग सहित कई सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया। ॠषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी जोशीमठ और बदरीनाथ के बीच लामबगड में भूस्खलन से बाधित है। इस बीच यहां मौसम केंद्र ने वर्षा का यह दौर अभी अगले 24 घंटे भी जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
 
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में देहरादून, हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, उधमसिंह नगर तथा नैनीताल जिले के कुछ स्थानों तथा प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इस संबंध में प्रशासन तथा जनता दोनों को एहतियात बरतने का सुझाव दिया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मॉनसून अपडेट : उप्र में हालात गंभीर, 108 की मौत