Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपनी ही पार्टी पर भड़के वरुण गांधी, लखनऊ में लाठीचार्ज को लेकर यूपी सरकार को घेरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपनी ही पार्टी पर भड़के वरुण गांधी, लखनऊ में लाठीचार्ज को लेकर यूपी सरकार को घेरा
, रविवार, 5 दिसंबर 2021 (18:10 IST)
उत्‍तर प्रदेश में टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी पर भड़क गए। वरुण ने लाठीचार्ज का वीडियो टि्वटर पर शेयर करते हुए योगी सरकार को घेरते हुए सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि पद खाली हैं और योग्य अभ्यर्थी भी हैं तो भर्तियां क्यों नहीं हो रही हैं?

खबरों के अनुसार, 2019 यूपी टीचर्स एंट्रेंस टेस्ट में अनियमितताओं के खिलाफ लखनऊ में कैंडल मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों को मां भारती का लाल बताते हुए वरुण गांधी ने कहा कि इनकी बात नहीं सुनी जा रही है और बर्बर लाठीचार्ज किया जा रहा है। इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है।

इस बीच प्रियंका ने भी वीडियो के साथ लिखा, उप्र के युवा हाथों में मोमबत्तियों लेकर आवाज उठा रहे थे कि रोजगार दो, लेकिन अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी जी की सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं।

गौरतलब है कि वीडियो में उत्‍तर प्रदेश पुलिस के कुछ जवान युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारी कैंडल मार्च निकाल रहे थे और इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिना कांग्रेस के गठबंधन पर विचार कर रही हैं ममता बनर्जी', संजय राउत का दावा