Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में जवान ने छोड़ी नौकरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें कश्मीर में जवान ने छोड़ी नौकरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
श्रीनगर , बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (07:27 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल के इस्तीफे की घोषणा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जवान ने घाटी में हिंसा के खिलाफ 'अंतरात्मा की आवाज' पर इस्तीफा देने की बात कही है। पुलिस ने हालांकि कहा कि वह इसकी प्रमाणिकता की पड़ताल कर रहे हैं।
 
वीडियो में अपनी पहचान सिर्फ रईस बता रहे युवक ने कहा, 'मैंने (जम्मू कश्मीर) पुलिस विभाग से इस्तीफा दे दिया है जिससे मेरी अंतरात्मा मुझसे यह न पूछती रहे कि एक पुलिसकर्मी के तौर पर मैं सही हूं या गलत जो रोज यहां रक्तपात देखता है।'
 
रईस ने कहा कि वह पिछले सात सालों से कांस्टेबल के रूप में महकमे में काम कर रहा था। उसने कहा कि वह अब लोगों की सेवा करेगा।
 
रईस ने कहा कि विभाग से जुड़ते समय मैंने कसम खाई थी कि नागरिकों की सेवा करूंगा और मैंने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई थी। मुझे लगता था कि मैं जेहाद कर रहा हूं क्योंकि इसका अर्थ अपने अंदर की अनावश्यक इच्छाओं से लड़ना और इंसानियत के लिए लड़ना भी है लेकिन कश्मीर घाटी में स्थिति और बिगड़ती गई। यहां एक न थमने वाला तूफान आया है। कश्मीर में समस्या इसलिए है क्योंकि जनमत संग्रह का वादा कभी पूरा नहीं हुआ।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभाग वीडियो की प्रमाणिकता और रईस के दावे की जांच कर रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेखा के बारे में ऐसे खुलासे... रह जाएंगे दंग