Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेल में बंद कैदी का वीडियो वायरल, स्वर्ग के मजे ले रहा हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जेल में बंद कैदी का वीडियो वायरल, स्वर्ग के मजे ले रहा हूं...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शाहजहांपुर (उप्र) , गुरुवार, 14 मार्च 2024 (20:39 IST)
Video of prisoner lodged in Bareilly jail goes viral : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक ठेकेदार की हत्या के आरोपी का बरेली जेल में निरुद्ध रहने के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव होने का एक वीडियो वायरल होने के बाद जेल के उप महानिरीक्षक कुंतल किशोर ने इस प्रकरण की जांच का आदेश दिया है। वायरल वीडियो में आरोपी कह रहा है, मैं स्वर्ग में हूं और स्वर्ग का मजा ले रहा हूं।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार राकेश यादव (34) की दो दिसंबर 2019 को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने शूटर आसिफ और राहुल चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वायरल वीडियो में आरोपी कह रहा है, मैं स्वर्ग में हूं और स्वर्ग का मजा ले रहा हूं। दोस्तों के लिए अलग जगह बनाई जाती है। दोस्त तो दिल में रहते हैं।
 
किराए पर बुलाए गए थे हत्या के आरोपी : आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद मृतक के भाई ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक शिकायत पत्र भी दिया, जिसमें लिखा है कि शूटर आसिफ और राहुल चौधरी किराए पर मेरे भाई की हत्या करने के लिए मेरठ से बुलवाए गए थे। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जेल में इन्हें सारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
बरेली जेल के उप महानिरीक्षक कुंतल किशोर ने बताया की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उन्हें मिल गया है और वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई यूनिकॉर्न कंपनियां देंगी 5 करोड़ रोजगार, CII रिपोर्ट में जताया अनुमान