Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भीषण गर्मी में खतरनाक किंग कोबरा भी ले रहा है स्नान का मजा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें भीषण गर्मी में खतरनाक किंग कोबरा भी ले रहा है स्नान का मजा...
, मंगलवार, 26 मई 2020 (14:42 IST)
एक बड़े किंग कोबरा को देखकर किसके होश फाख्ता नहीं हो जाएंगे। लेकिन, गर्मी के इस मौसम में एक कोबरा ने खुद को एक इंसान के हवाले कर दिया।... और वह इंसान उस सांप को बड़े ही आराम से नहला रहा है।
 
दरअसल, आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने एक वीडियो ट्‍वीट किया है, जिसके एक व्यक्ति किंग कोबरा के माथे पर बाल्टी से पानी डाल रहा है। कोबरा व्यक्ति की इस हरकत का भरपूर आनंद उठा रहा है। ऐसा लग रहा है मानो वह भी भीषण गर्मी से मुक्ति पाना चाहता है। 
 
जब इस व्यक्ति ने 2-4 बार बाल्टी से कोबरा के सिर पर पानी डाला तो उसे विश्वास हो गया कि अब इस व्यक्ति से उसे कोई खतरा नहीं है। अत: बिना हमलावर हुए कोबरा पानी का मजा ले रहा है। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने 1-2 बार इस कोबरा को छूने की भी कोशिश की, लेकिन उसने व्यक्ति पर हमला नहीं किया।
 
सुशांत ने अपने ट्‍वीट में लिखा गर्मी के मौसम में किस नहाना पसंद नहीं होगा। उन्होंने लोगों को नसीहत भी दी है कि कृपया ऐसा न करें, खतरनाक हो सकता है।
 
इस ट्वीट के जवाब में विष्णु शिवा ने लिखा कि इस व्यक्ति का नाम मुम्माली है, जो कि केरल के पलक्कड़ का रहने वाला है और वह सभी तरह जानवरों से बहुत प्रेम करता है।
 
वहीं, अश्विनी वी. मोहन नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि यह व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है। आपके जैसे अधिकारी को इस तरह का वीडियो शेयर नहीं करना चाहिए। इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगले सत्र में भी मार्सेली फुटबॉल क्लब के कोच बने रहेंगे विलास बोआस