Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु : जल्लीकट्टू कार्यक्रम में दर्शक की मौत, 78 अन्य लोग घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु : जल्लीकट्टू कार्यक्रम में दर्शक की मौत, 78 अन्य लोग घायल
, शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (21:41 IST)
मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै जिले के अवनियापुरम में शुक्रवार को पोंगल उत्सव के दौरान आयोजित वार्षिक 'जल्लीकट्टू' कार्यक्रम में एक दर्शक की सांड की टक्कर की वजह से मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मृतक की पहचान बालामुरुगन (18) के रूप में हुई है। वह उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब वादीवासल (एक संकीर्ण प्रवेश द्वार जिसके माध्यम से सांडों को एक के बाद एक अखाड़े में छोड़ा जाता है) से निकलकर एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। उसे घायलावस्था में सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

इस दौरान 78 अन्य लोग और घायल हो गए हैं जिनमें से 17 लोगों को ज्याद चोटें आई हैं। उन लोगों को जीआरएच अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा अन्य घायलों का इलाज जल्लीकट्टू के निकट ही मेडिकल टीम द्वारा किया गया।

इससे पहले तमिलनाडु के वित्तमंत्री पीटीआर पलनिवेल त्यागराजन, वाणिज्यिक कर मंत्री पी. मूर्ति और जिलाधिकारी डॉ. एस अनीश शेखर ने इस कार्यक्रम की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चों में दिखे Omicron के लक्षण, पेरेंट्स की बढ़ी चिंता