Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिअद नेता विक्रम मजीठिया को मिली जमानत, ड्रग्स तस्करी का है आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिअद नेता विक्रम मजीठिया को मिली जमानत, ड्रग्स तस्करी का है आरोप
, बुधवार, 10 अगस्त 2022 (12:25 IST)
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने मादक पदार्थ मामले में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया को जमानत दे दी। मजीठिया के एक वकील अर्शदीप सिंह क्लेर ने कहा कि न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है। मजीठिया पर मादक पदार्थों की तस्करी का कथित आरोप है।
 
मजीठिया ने 20 फरवरी को राज्य के विधानसभा चुनाव के बाद आत्मसमर्पण कर दिया था। वे फिलहाल पटियाला जेल में बंद हैं। खंडपीठ ने 29 जुलाई को मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। मजीठिया ने 23 मई को उच्च न्यायालय का रुख करके दिसंबर 2021 में स्वापक औषधि मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपने खिलाफ दर्ज मामले में जमानत मांगी थी।
 
पूर्व मंत्री मजीठिया के खिलाफ कांग्रेस सरकार के दौरान पिछले साल 20 दिसंबर को एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरुण गांधी नाराज, कहा- तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीन कर वसूलना ‘शर्मनाक’