Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 17,500 के नीचे आया

हमें फॉलो करें सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी भी 17,500 के नीचे आया
, बुधवार, 10 अगस्त 2022 (10:59 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और बड़ी कंपनियों शेयरों में गिरावट के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक से अधिक टूट गया। शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुई थी। लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट आने से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 131.71 अंक या 0.22 फीसदी टूटकर 58,721.36 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 37.45 अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान से 17,487.65 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक 2.42 फीसदी की गिरावट एनटीपीसी में हुई। इसके अलावा विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा भी शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे, वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर लाभ में रहे।
 
पिछले सत्र में, सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,853.07 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.60 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ था।
 
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, टोकियो और हांगकांग लाल रंग में कारोबार कर रहे थे वहीं अमेरिकी बाजार भी नुकसान के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 96.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 1,449.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिरिराज सिंह का तंज, नीतीश का एजेंडा पीएम बनना (Live Updates)