Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रदूषण फैलाना पड़ा महंगा, लगा 2 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रदूषण फैलाना पड़ा महंगा, लगा 2 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना
, मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (08:20 IST)
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने वायु गुणवत्ता प्रभावित होने से रोकने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया और नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से 2 लाख 96 हजार रुपए अर्थदंड के रूप में वसूला गया। इस अभियान के तहत सड़कों पर पानी का छिड़काव भी हुआ।
जन स्वास्थ्य अधिकारी एससी मिश्रा ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न जगहों पर एक विशेष अभियान के तहत छापेमारी की। उन्होंने बताया कि काफी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई।
 
उन्होंने बताया कि 2,96,000 रुपए नोएडा प्राधिकरण ने अर्थदंड के रूप में वसूला है तथा विभिन्न स्थानों से कुल 340 टन सी एंड डी मलबे को उठाया गया तथा उसे निस्तारण करने हेतु सेक्टर 80 स्थित सी एंड डी प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि 67 मार्गों पर लगभग 243 किलोमीटर लंबी सड़क को में मेकेनिकल स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

bypoll election Live Updates : 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान