Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी जिले में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manipur violence
इंफाल , मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:04 IST)
Violence continues in Manipur : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने कम से कम 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि कांगगुई इलाके में स्थित इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच घात लगाकर हमला किया गया।
 
उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह की है जब अज्ञात लोगों ने इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच एक इलाके में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। कांगपोकपी स्थित एक सामाजिक संगठन 'कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी' (सीओटीयू) ने हमले की निंदा की।
 
सीओटीयू ने एक बयान में कहा कि यदि केंद्र सरकार यहां सामान्य स्थिति की बहाली को लेकर की गई अपनी अपील के प्रति गंभीर है तो उसे तुरंत घाटी के सभी जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए और सशस्त्र बल (विशिष्ट शक्तियां) अधिनियम, 1958 को लागू करना चाहिए।
 
इससे पहले 8 सितंबर को मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे। मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मेइती और जनजातीय कुकी समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुछ ही दिनों POK भारत में मिल जाएगा, पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के ऐलान से पाकिस्तान के उड़ी नींद