आसनसोल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर मतदान के तृणमूल कांग्रेस और अग्निमित्रा पाल के सुरक्षाकर्मियों में झड़प हो गई। भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप।
अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि उनके सुरक्षाकर्मियों पर टीएमसी के लोगों ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने मेरे सुरक्षाकर्मियों की बांस के डंडों से पिटाई की है। ममता बनर्जी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें बीजेपी आसनसोल से जीत रही है। उन्होंने पुलिस पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया।
आसनसोल में टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने अग्निमित्रा पॉल टिकट दिया है। आसनसोल सीट बाबुल सुप्रीयो के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने बालीगंज से चुनाव मैदान में उतारा है।
यहां आज सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। तंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 133 कंपनियां तैनात की गई हैं।