Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बम होने की झूठी अफवाह, अहमदाबाद-दिल्ली 'विस्तारा' विमान रवानगी में हुई देरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बम होने की झूठी अफवाह, अहमदाबाद-दिल्ली 'विस्तारा' विमान रवानगी में हुई देरी
, सोमवार, 9 जुलाई 2018 (20:24 IST)
अहमदाबाद। अहमदाबाद हवाई अड्डे से दिल्ली आने वाले विमानन कंपनी 'विस्तारा' के एक विमान की रवानगी में सोमवार को बम होने की अफवाह के बाद करीब 4 घंटे की देरी हुई। बाद में अफवाह झूठी साबित हुई।
 
 
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक मनोज गंगाल ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार सुबह गुडगांव में 'विस्तारा' के कॉल सेंटर में फोन करके दावा किया कि अहमदाबाद के एक विमान में विस्फोटक सामान रखा गया है। गंगाल ने कहा कि इसके बाद कॉल सेंटर ने बम के बारे में यहां 'विस्तारा' के स्थानीय कार्यालय को जानकारी दी।
 
उन्होंने एक बयान में कहा कि सूचना मिलने पर बम खतरा आकलन समिति को हवाई अड्डे पर बुलाया गया। समिति ने फोन कॉल को स्पष्ट नहीं वाला माना लेकिन पूरी सुरक्षा जांच की सलाह दी। समिति के निर्देश के अनुसार अधिकारियों ने कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर हरी झंडी देने से पहले हवाई अड्डे पर यूके-976 अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान की पूरी तरह से जांच की।
 
इस घटना के बाद 'विस्तारा' ने कई ट्वीट करके यात्रियों को जानकारी दी कि अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान की अनिवार्य सुरक्षा जांच के कारण इसकी रवानगी में देरी हुई थी। इस विमान को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होना था लेकिन यह विमान दिन में 3 बजकर 27 मिनट पर ही उड़ान भर सका। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बचाव अभियान : थाई गुफा से एम्बुलेंस रवाना हुई