अहमदाबाद का एक शख्स अपनी पत्नी से इसलिए तलाक चाहता था क्योंकि उसकी पत्नी की आवाज मर्दों जैसी थी और चेहरे पर दाढ़ी भी उगी हुई थी। हालांकि अदालत ने याचिकाकर्ता को कोई राहत नहीं दी।
अदालत में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि शादी के लिए जिस समय मैं पहली बार लड़की (अब पत्नी) को देखने गया था तो उसने चेहरे दुपट्टे से ढंक रखा था। उसके परिवार वालों ने परंपराओं की दुहाई देते हुए लड़की का चेहरा देखने नहीं दिया। जल्दी ही शादी की तारीख भी तय कर दी गई।
याचिकाकर्ता के मुताबिक वह पत्नी का चेहरा शादी में भी नहीं देख पाया। शादी के बाद जब पहली बार चेहरा देखा तो मेकअप के कारण दाढ़ी दिखाई नहीं दी। शादी के 6-7 दिन बाद ही मुझे काम के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए बाहर जाना पड़ा। जब वापस लौटा तो मैं अपनी पत्नी के चेहरे पर दाढ़ी देखकर चौंक गया। उसकी आवाज भी मर्दों जैसी है।
उसने बताया कि जब इस संबंध में लड़की के परिजनों को बताया तो उन्होंने शादी का हवाला दते हुए साथ रहने को कहा। इसी बीच, मामला पुलिस और अदालत तक भी पहुंच गया, जबकि पत्नी ने कहा कि वह पति के साथ रहने को तैयार है। हालांकि कोर्ट ने तलाक की मंजूरी नहीं दी।