Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विवेक ओबेरॉय के साथ 1.55 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, ज्यादा रिटर्न का लालच

हमें फॉलो करें vivek oberoi
मुंबई , शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (20:46 IST)
Cheating with Vivek Oberoi: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ तीन लोगों ने कथित रूप से 1.55 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने एक कार्यक्रम और फिल्म निर्माण कंपनी में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का वादा कर अभिनेता से निवेश करने को कहा, लेकिन रकम का उपयोग खुद के लिए किया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार क बताया कि यह मामला बुधवार को प्रकाश में आया, जब ओबेरॉय के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ ने तीन लोगों के खिलाफ अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी थाने में शिकायत दायर की।
 
शिकायत के मुताबिक, एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी, अभिनेता के कारोबारी साझेदार थे और उन्होंने (आरोपियों ने) ओबेरॉय से एक कार्यक्रम एवं फिल्म निर्माण कंपनी में रुपये निवेश करने के लिए कहा था।
 
अधिकारी ने कहा कि अभिनेता ने परियोजना में 1.55 करोड़ रुपए का निवेश किया, लेकिन आरोपियों ने निवेश की गई रकम का उपयोग अपने लिए किया। अधिकारी ने कहा कि अभिनेता की पत्नी भी कंपनी में साझेदार हैं।
 
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 419 (धोखा देने के लिए किसी अन्य की पहचान का इस्तेमाल करना), 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक 15 अगस्त के बाद मुंबई में