देहरादून। एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि 29 मई, शनिवार से 31 मई, सोमवार तक विभिन्न जनपदों में बारिश होगी।
उत्तराखंड मौसम केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश का जो पूर्वानुमान लगाया गया है, उसके अनुसार 29 को अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत जिलों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।
रविवार यानी 30 मई को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। 31 मई को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। शुक्रवार को देर शाम तक उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल में हल्की बारिश की संभावना है।खतरे के प्रति सचेत रहने को यलो अलर्ट जारी किया जाता है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की है।