Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pune : इमारत में आग लगने से चौकीदार की मौत, 40 से अधिक छात्राओं को बचाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pune : इमारत में आग लगने से चौकीदार की मौत, 40 से अधिक छात्राओं को बचाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (10:54 IST)
पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर के शनिपार इलाके में गुरुवार देर रात 5 मंजिला इमारत में आग (fire) लगने से एक चौकीदार की मौत हो गई, वहीं इमारत में संचालित एक छात्रावास से 40 से अधिक छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
पुणे नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 1.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर छात्रावास में 42 छात्राएं रहती हैं। आग लगने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 
पोटफोडे ने बताया कि दमकल विभाग को 5 मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। हमारे दल के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग भूतल पर स्थित एक 'अकाउंटिंग अकादमी' में लगी थी। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने छात्रावास में मौजूद छात्राओं को बाहर निकाल लिया था, वहीं भूतल में आग बुझाने के क्रम में एक व्यक्ति मृत पाया गया। माना जा रहा है कि आग में जलने से उसकी मौत हुई।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संदीप सिंह गिल ने बताया कि यह व्यक्ति चौकीदार था और घटना के वक्त एक कमरे में था। उन्होंने बताया कि उसे ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू बाजारों में आई तेजी, सेंसेक्स 255 और निफ्टी 99 अंक चढ़ा