Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामनवमी पर हिंसा, केंद्र ने बंगाल से मांगी रिपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें West Bengal
नई दिल्ली , बुधवार, 28 मार्च 2018 (10:45 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिन में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं परप्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी और स्थिति से निपटने के लिए सहायता की पेशकश भी की है।
 
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को घटना एवं स्थिति को सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट भेजने को कहा है।
 
एमएचए के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों से लगातार मिल रही मामूली हिंसा एवं तनाव की खबरों के बीच अर्धसैनिक बलों की सहायता की पेशकश भी की है।
 
पुरूलिया, मुर्शीदाबाद, बर्धमान वेस्ट और रानीगंज सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर रामनवमी के जुलूस के दौरान रुक रुककर हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी राज्य में अप्रैल को 'सिख जागरूकता' माह घोषित किया