Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब पानी पर चलने लगी मूर्ति, जिसने देखा चौंक गया...

हमें फॉलो करें जब पानी पर चलने लगी मूर्ति, जिसने देखा चौंक गया...
, गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (21:07 IST)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मूर्ति तैरते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि यह मूर्ति किसी देवता की है या ‍ऐसे ही किसी सामान्य महिला की, स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस वीडियो को जिसने भी देखा दांतों तले अंगुली दबा ली।

दरअसल, यह वीडियो कहां का है यह खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन चलती कारों के बीच एक मूर्ति पानी के बहाव के साथ चल रही थी। यह वीडियो जहां का भी है, वहां काफी बारिश हुई दिखती है और वहां से पानी में ही कारें गुजरते हुए दिख रही हैं। हालांकि यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि पानी पर यह प्रतिमा सामान्य तरीके से बह रही है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर के समीप डोल ग्यारस पर नृसिंह घाट पर भमोरी नदी में भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण प्रतिमा को तैराया जाता है। यह प्रतिमा जितनी बार तैरती है उससे आने वाले वर्ष का आंकलन किया जाता है। यहां प्रतिमा तैराना का इतिहास 115 पुराना है।

ऐसी मान्यता है कि नृसिंह पर्वत की चारों धाम की यात्रा करवाने के बाद बागली रियासत के पंडित बिहारीदास वैष्णव ने पीपल्या गढ़ी स्थान पर प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया था। 1902 से प्रतिवर्ष भादौ शुक्ल एकादशी पर प्रतिमा तैराई जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करदाताओं को बड़ी राहत, सरकार ने ITR की तारीख बढ़ाई