Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NCP नेता ने बताया, शरद पवार ने बाहर से क्यों किए दगदूशेठ गणपति के दर्शन?

हमें फॉलो करें NCP नेता ने बताया, शरद पवार ने बाहर से क्यों किए दगदूशेठ गणपति के दर्शन?
, शनिवार, 28 मई 2022 (14:05 IST)
पुणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार प्रसिद्ध दगदूशेठ गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पुणे पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने परिसर के बाहर से ही भगवान के दर्शन किए। इस पर NCP की पुणे इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि पवार ने मांसाहारी भोजन किया था। इसलिए उन्होंने बाहर से ही दर्शन किए।
 
दगदूशेठ गणपति मंदिर से सटी जमीन को मंदिर ट्रस्ट को सौंपे जाने की लंबे समय से चली आ रही मांग के बीच पवार शुक्रवार को पुणे में इस जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यह जमीन राज्य के गृह विभाग की है, जिसका प्रभार वर्तमान में राकांपा नेता दिलीप वालसे पाटिल के पास है।
 
पवार के मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने और बाहर से दर्शन करने के बाद इसे लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, शाम को पत्रकारों से बातचीत में जगताप ने इस बारे में सफाई दी। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने मंदिर जाने की योजना बनाई थी। हालांकि, उन्होंने बाहर से दर्शन करना पसंद किया, क्योंकि उन्होंने मांसाहारी भोजन किया था।
 
जगताप ने कहा कि पवार साहब ने मुझे बताया कि चूंकि उन्होंने दिन में मांसाहारी भोजन किया था, इसलिए उन्हें लगा कि मंदिर के अंदर जाना उचित नहीं है और इसके बजाय उन्होंने बाहर से दर्शन किए।
 
उपमुख्यमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा, 'ऐसे सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं? अगर वह दर्शन करने जाते हैं तो सवाल पूछे जाते हैं और अगर नहीं करते हैं तो उन्हें नास्तिक बताया जाता है।'
 
उन्होंने कहा कि कई बार लोग मांसाहारी भेजन करते हैं, लेकिन दूसरों को इसके बारे में नहीं बताते हैं और दर्शन करने के लिए मंदिर के अंदर चले जाते हैं, जबकि कुछ लोग इसे खुलकर बताते हैं। मंदिर के बाहर से भी दर्शन किए जा सकते हैं। महामारी के बीच प्रतिबंधों के कारण लोग मंदिर की सीढ़ियों से ही दर्शन करते थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा - भैंसें चोरी कर भोपाल में काटी जा रही, सीएम शिवराज ने किया एसपी का तबादला