Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के अजित पवार दिए एक बयान से राज्य की सियासत फिर गरमा गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी में किसी भी नेता के संभावित प्रवेश पर निर्णय सामूहिक होगा।
शरद पवार ने पुणे में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की। जब पत्रकारों ने विशेष रूप से पूछा कि क्या अजित पवार के लिए राकांपा-एसपी में जगह है, तो शरद पवार ने कहा, 'इस तरह के फैसले व्यक्तिगत स्तर पर नहीं लिए जा सकते। संकट के दौरान मेरे साथ खड़े रहे मेरे सहयोगियों से पहले पूछा जाएगा।'
गौरतलब है कि अजित पवार जुलाई 2023 में अविभाजित राकांपा से अलग होकर एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में शामिल हो गए थे। उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी हासिल कर लिया था। वे राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं।
लोकसभा चुनाव में अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा के 4 में से 3 सीट पर हारने के बाद से उनके खेमे में उथल-पुथल की अटकलें हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta