Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्‍या अतीक ब्रदर्स के हत्या आरोपियों से सच उगलवा पाएगी पुलिस

हमें फॉलो करें क्‍या अतीक ब्रदर्स के हत्या आरोपियों से सच उगलवा पाएगी पुलिस

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (22:46 IST)
  • क्‍या पुलिस अतीक और अशरफ की हत्‍या का खुलासा कर पाएगी 
  • तीनों हत्यारोपियों को प्रयागराज CJM कोर्ट में किया पेश
  • तीनों हमलावरों को 4 दिन की रिमांड पर दे दिया गया है
प्रयागराज। Atiq Ahmed Murder Case : अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारोपियों को आज प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज CJM कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के साथ पेश किया गया, जहां उन तीनों को रिमांड पर लेने की अर्जी पर सुनवाई हुई। पुलिस ने कोर्ट से अतीक अहमद और अशरफ पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले तीनों शार्प शूटर की 7 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां सुनवाई के बाद तीनों हमलावरों को 4 दिन की रिमांड पर दे दिया गया है। रिमांड मिलने के बाद SIT तीनों शूटरों को अपने साथ प्रयागराज पुलिस लाइन ले गई है, जहां से वह हत्यारोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन भी रिक्रिएट करते हुए यह जानने का प्रयास करेंगी कि तीनों शूटरों ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया।

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के हत्या आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य को प्रयागराज CJM डीके गौतम की कोर्ट में आज पेश किया गया, जहां रिमांड अर्जी पर सुनवाई के बाद 4 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर हो गई है।

पुलिस रिमांड बुधवार की दोपहर 2 बजे से शुरू हुई है और 23 अप्रैल को खत्म होगी। इस दौरान SIT तीनों शूटरों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए 100 से अधिक सवाल तैयार किए गए हैं।पुलिस हरसंभव कोशिश करेगी कि रिमांड पर लिए गए लवलेश, मोहित उर्फ सनी और अरुण मौर्य से सच उगलवा सके कि उनको हत्या में प्रयुक्त पिस्टल-कारतूस किसने उपलब्ध कराए?

हत्या के पीछे मास्टरमाइंड कौन है? किन-किन लोगों से संपर्क किया, कैमरे और माइक आईडी किसने प्रोवाइड की? बिना मोबाइल के उन्हें कैसे जानकारी हुई कि अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल के लिए काल्विन मेडिकल में लाया जा रहा है? पुलिस कस्टडी में हुए इस हत्याकांड से पुलिस साख को बट्टा लगा है। पुलिस 4 दिन की रिमांड पर केस का खुलासा करने का हरसंभव प्रयास करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र 25 विशेष अस्पताल फिर शुरू