Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बोतल में वोट, गुजरात में जब्त हुई एक करोड़ से ज्यादा की शराब

हमें फॉलो करें बोतल में वोट, गुजरात में जब्त हुई एक करोड़ से ज्यादा की शराब
, गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (18:41 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी की गई सुरक्षा चौकसी के बीच गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से वाहनों की जांच के दौरान एक करोड़ 13 लाख से अधिक की शराब तथा करीब 40 लाख की चांदी बरामद की गई। इस सिलसिले में कुल 20 लोगों को पकड़ा गया है। 
 
देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया थाना क्षेत्र में खंभालिया भाणवड़ रोड पर गुंदमोरा के करीब एक ट्रक की जांच के दौरान इससे विदेशी शराब की 20 हजार 124 बोतले जिनकी कीमत 72 लाख 77 हजार 200 रुपए आंकी गई है, बरामद की गई। ट्रक के चालक और परिचालक (दोनों हरियाणा निवासी) तथा शराब लेने आए एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
 
इसी तरह वडोदरा जिले के करजण थाना क्षेत्र में वडोदरा-सूरत राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर कियागाम के निकट सुबह पुलिस ने चार वाहनों की तलाशी के दौरान 11 हजार 316 बोतल विदेशी शराब जब्त की। इसकी कीमत 40 लाख 23 हजार आंकी जा रही है। इस सिलसिले में 14 लोगों को पकड़कर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ज्ञातव्य है कि गुजरात में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
 
उत्तर गुजरात में राजस्थान की सीमा से लगे बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ चेक पोस्ट पर एक बस से पुलिस ने गुरुवार को लगभग 50 किलो चांदी बरामद कर इस संबंध में दो लोगों को पकड़ा। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरकार रितिक रोशन ने साइन कर ली फिल्म