Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रेन पर चढ़ते हुए महिला गिरी, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रेन पर चढ़ते हुए महिला गिरी, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (10:12 IST)
गोंडा। 'जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय'- ये पंक्तियां उस समय सत्य साबित हो गईं, जब गोंडा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक महिला का बैलेंस बिगड़ने से वो ट्रेन के नीचे गिर गई। महिला को नीचे गिरता देखकर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में रेलवे सुरक्षाकर्मी समेत लोग दौड़ पड़े।
 
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (कल) गोंडा रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आकर खड़ी हुई थी। तभी एक महिला कुछ लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी थी, ट्रेन के चलते ही महिला दौड़कर डब्बे में चढ़ने की कोशिश करने लगी। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाने से महिला ट्रेन के नीचे आ गई, गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड कम थी और ट्रेन रुक गई।
 
महिला को आरपीएफ और लोगों की सहायता से ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया और उपचार के जिला अस्पताल भेज दिया गया। यह पूरा घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों के मुंह से ये वाकया देखकर निकला, 'ईश्वर जिसके साथ, उसका कुछ नहीं बिगड़ सकता है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने लश्कर के आतंकी को मार गिराया