Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिटी बसों में लगीं सीटियां

हमें फॉलो करें महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिटी बसों में लगीं सीटियां
, बुधवार, 24 जनवरी 2018 (21:22 IST)
देहरादून। सार्वजनिक वाहनों में महिलाओं को मनचलों की छेड़छाड़ से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए सिटी बसों में सीटियां लगवाई हैं। इन्हें बजाकर वे चालक तथा सहयात्रियों का ध्यान अपने साथ हो रहे गलत व्यवहार की ओर आकृष्ट कर सकती हैं।
 
 
'प्रोजेक्ट आवाज' नाम की यह पहल देश में अनूठी है और पहली बार ऐसी परियोजना लागू की गई है। शुरुआत में इसे देहरादून की 60 सिटी बसों में लागू किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (यातायात) केवल खुराना ने बताया कि प्रत्‍येक सिटी बस में हर सीट के आगे एक सीटी लगाई गई है, जो चेन से बंधी है।
 
उन्होंने कहा कि अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ या गलत हरकत की सूचना देने के लिए महिला को बिना कहीं जाए बस सीटी बजानी होगी जिससे चालक और परिचालक के साथ ही सहयात्री भी सचेत हो जाएंगे और आरोपी पकड़ लिया जाएगा।
 
खुराना ने कहा कि सीटी लगाए जाने से सिटी बसों में होने वाली ऐसी घटनाओं में कमी भी आएगी क्योंकि हर सीटी पर उत्त्तराखंड पुलिस लिखा हुआ है और इससे मनचलों में डर भी पैदा होगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जैसा संवेदनशील मुद्दा होने के चलते इस प्रोजेक्ट की कड़ी निगरानी की जा रही है और इसे सफल बनाने के लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
 
 
उन्होंने बताया कि देहरादून में विभिन्न रूटों पर 375 बसें चल रही हैं और इसकी प्रतिक्रिया को देखने के बाद अगले एक माह के अंदर इन्हें बाकी बची सभी बसों में लगा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ​ऋषिकेश तथा अन्य स्थानों पर जाने वाली बसों में भी इस तरह की सीटियां लगाने की योजना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द. अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत 187 रनों पर धराशायी