Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया, अब जेल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया, अब जेल में
, गुरुवार, 18 मई 2017 (13:27 IST)
अमरोहा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने एवं उस पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोपी को अमरोहा पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया।
 
पुलिस सूत्रों अनुसार मगंलवार को अमरोहा निवासी दाऊद ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो ट्विटर पर अपलोड करने के अलावा विवादास्पद टिप्पणी पोस्ट की थी। अगले दिन अखिल भारतीय परिषद ने उसके खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मागं को लेकर जिला मुख्यालय पुलिस कार्यालय पर प्रर्दशन किया था।
 
सगंठन के अनुसार सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला सजा का हकदार है। आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को भी वर्ग विशेष द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आने पर पुलिस प्रशासन में हडंकम्प मच गया।
 
गौरतलब है कि आरोपी दाऊद और उसके मोबाइल मीडिया सहयोगी पिछले काफी समय से वर्ग समुदाय के मध्य वैमनस्यता फैलाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। आरोपी पुलिस का नजदीकी माना जाता रहा है। वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तथा पूर्व जिला अधिकारी से सम्मानित भी हो चुका है।
 
बुधवार को विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह-प्रमुख नरेन्द्र धारीवाल के नेतृत्व में छात्रों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रर्दशन किया था। परिषद का आरोप है कि तथाकथित पत्रकारिता कि आड़ में ऐसे सैकडों ग्रुप चलाए जा रहे हैं, जो घृणा फैलाने के काम मे जुटे हुए है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि तहरीर पर दाऊद के खिलाफ धारा 505 (2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर उसके कथन से किसी समुदाय, वर्ग या जाति के बीच वैमनस्यता फैलाने की धाराओं मे जेल भेज दिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल माधव दवे की अंतिम इच्छा, क्या लिखा वसीयत में...