गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर 26 जुलाई को गोरखपुर आएंगे और 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में भक्तों को आशीर्वाद देंगे।
गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन के मुताबिक योगी 26 जुलाई को गोरखपुर पहुंच जाएंगे और 27 जुलाई को सुबह से ही मंदिर में गुरु पूर्णिमा का अनुष्ठान शुरू हो जाएंगा। सुबह 5 से 6 बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर महायोगी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर रोट का प्रसाद चढ़ाएंगे। उसके बाद मंदिर के सभी देव विग्रहों की वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा-अर्चना की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि योगी सुबह 10 से 12 बजे के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर मठ के भक्त आशीर्वाद ग्रहण कर उन्हें गुरु दक्षिणा प्रदान करेंगे। दोपहर बाद 1 बजे से मंदिर प्रांगण में भंडारा शुरू होगा। मंदिर प्रबंधन के अनुसार मुख्यमंत्री आनुष्ठानिक कार्यक्रम संपन्न करने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। (वार्ता)