Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी आदित्यनाथ ने किया सरदार पटेल को याद, बोले- NRC पर एकजुट हो देश, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ ने किया सरदार पटेल को याद, बोले- NRC पर एकजुट हो देश, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी

अवनीश कुमार

, रविवार, 15 दिसंबर 2019 (15:22 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल का महान व्यक्तित्व हम सबको कुप्रवृत्तियों से जूझने की शक्ति प्रदान करता है। योगी ने कहा, एनआरसी पर पूरा देश एकजुट हो, यही लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सरदार पटेल के पवित्र जीवन आदर्शों पर चलते हुए 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को हमने साकार किया है। उन्होंने अपने पुरुषार्थ के बल पर अंग्रेजों की कुटिलता को नहीं चलने दिया और जो भारत विरोधी तत्व देश को बांटने की कुत्सित मानसिकता रखते थे, उनके मंसूबों को ध्वस्त करते हुए सरदार पटेल जी ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का निर्माण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केंद्र सरकार को सरदार पटेल जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के आदर्शों पर चलते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारतीय विधान के अंतर्गत लाने में सफलता प्राप्त हुई है। भारत की धरती दुनियाभर की पीड़ित और प्रताड़ित मानवता के लिए शरणस्थली रही है। भारत का यह मानवीय दृष्टिकोण हम सबने सिटीजन अमेंडमेंट बिल-2019 के रूप में दुनिया की मानवता के लिए एक आदर्श के रूप में पारित होते देखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि NRC के मुद्दे पर हम देश की सुरक्षा में किसी प्रकार का कोई भी षड्यंत्र या सेंध को स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए पूरे देश को एकजुट होकर इस कार्यक्रम में सहयोग देना चाहिए। NRC पर पूरा देश एकजुट हो, यही लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोनी एन सिंह बनीं Miss World, भारत की सुमन राव रहीं तीसरे स्थान पर