Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कृष्ण ने सुदामा को की थी कैशलेस मदद

हमें फॉलो करें कृष्ण ने सुदामा को की थी कैशलेस मदद
, सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (20:38 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के सभी 71 जिलों को एक समान बिजली मिलेगी। चोरी रुकेगी तो बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। बिजली देने में वीआईपी कल्चर पूरी तरह खत्म होगा। ग्राम पंचायतों में नकदी लेन-देन बंद होगी। लोगों को कैशलेस के प्रति प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कृष्ण ने सुदामा की कैशलेस की मदद की थी, तो हमें इस अपनाने में गुरेज नहीं करना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है, हम उसे पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री का पूरा फोकस ग्राम पंचायतों पर है, इसलिए हमें उनके सपने को पूरा करना है 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया। उन्होंने लालबत्ती के चलन को भी खत्म कर दिया। उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या खत्म करने के लिए उन्होंने कहा कि इसकी चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. साथ ही कहा कि ट्रांसफॉर्मरों संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूयॉर्क में मकान में आग, 5 की मौत